आज जब अख़बार पढ़ा तो देश के नेताओं की कारगुजारियों पर खुद को पहली बार शर्मशार महसूस करने लगा,
श्री नरेन्द्र मोदी (गुजरात के मुख्यमंत्री) का किसी एक पार्टी विशेष के लिए दिया गया बयान पढ़ कर मुझे मेरी आँखों में नमी महसूस होने लगी. मुझे उस पार्टी से कोई मतलब नहीं है जिसके खिलाफ मोदी जी ने ये बयान दिया लेकिन उनका बयान हर उस व्यक्ति को एक गाली की तरह लगेगा जो अपनी दादी या नानी को बहोत प्यार करता है और ये चाहता है की वो हमेशा उसके साथ रहे.
श्री मोदी ने बयान में कहा था की " कांग्रेस १३० साल पुरानी पार्टी है जबकि बीजेपी ३० साल की जवान, कांग्रेस बूढी औरत की तरह समाज पर बोझ है और उसको चल बसना चाहिए , वो जवानों के किसी काम की नहीं है."
मै ये नहीं समझ पा रहा हूँ की मोदी जी के अनुसार क्या एक औरत सिर्फ सेक्स की वस्तू है और कुछ नहीं. क्या मोदी जी उनकी माँ के लिए भी यही कहते हैं की आप आब बूढी हो गई है और आपको चल बसना चाहिएऔर अगर मोदी जी के अनुसार एक बूढी औरत समाज पर बोझ है तब हर हर बूढी औरत समाज पर बोझ होगी और हर बूढी औरत को चल बसना चाहिए.
मै कभी नहीं चाहूँगा की मेरी बूढी दादी या नानी को कुछ भी हो. मेरी दादी ने मुझे कई ऐसी बाते सिखाई है जो की मेरी माँ ने मुझे कभी नहीं सिखाई और मेरे लिए मेरी बूढी दादी कभी बोझ नहीं थी, अब मेरी माँ भी बूढी हो रही है और मै कभी ये नहीं चाहूँगा की वो चल बसे.
मै मेरे एक दोस्त से इसी विषय पर बात कर रहा था और उसने मुझे पूंछा की ये नेता किस स्कूल में पढ़े थे यार हम लोगो को मेरे कभी ऐसे शिक्षा नहीं मिली की एक बूढी औरत समाज पर बोझ होती है और उसे चल बसना चाहिए.
और तब मेरा जवाब था की ये कम से कम हिंदुस्तान के किसी भी स्कूल में नहीं पढ़े हैं क्योंकि हिंदुस्तान में मेरे हर बूढी औरत को दादी या नानी कहना सिखाया जाता है चाहे वो बूढी औरत किसी भी मजहब की क्यों न हो.
मै यहाँ पर मोदी जी के खिलाफ लिख रहा हूँ फिर भी उन्हें इज्जत दे रहा हूँ क्योंकि वो एक प्रदेश के मुख्यमंत्री है और किसी भी मुख्यमंत्री की इज्जत करना हर भारतीयका कर्तव्य है.
मोदी जी ने प्रदेश में काफी कुछ करा लेकिन यदि आप माँ के सामान महिलाओ की इज्जत नहीं कर सकते तब मेरे अनुसार आप ने काफी कुछ खो दिया है
मोदी जी एक अच्छे नेता है लेकिन यह कह कर आप खुद को एक बुरा इन्सान साबित करते हैं और जो अच्छा इन्सान न हो वो अच्छा नेता होगा इस बात की क्या guarantee है.
आप अपनी राय से अवगत जरूर कराइये
क्या आप श्री नरेन्द्र मोदी से सहमत है।
0 commentsPosted by AP at 2:35 PM
Subscribe to:
Posts (Atom)
Design by N.Design Studio | Converted by Blog and Web |