इस पर भी इतने ही tape लगे हैं

कल मै दवाइयों की एक दुकान पर बैठा दुकान के मालिक एवं एक दो और व्यक्तियों के साथ गप्पे मार रहा था तो एक सज्जन आये बड़ी शांति से कंडोम का एक पैकेट माँगा.

दुकानदार ने उन्हें पैकेट दिया और उसके बाद उन सज्जन ने बड़ी ही फुर्ती से एक १० रुपये का नोट निकल कर दुकानदार के हाथो में दे दिया.

मैंने देखा इस नोट पर ढेर सारे cello tape चिपके हुए थे नोट को पूरा बना कर रखने के लिए.

दुकानदार महोदय ने नोट को देखा और ग्राहक को पैकेट की तरफ इशारा करते हुए बोले "इस के अन्दर जो भी है उस पर भी इतने ही tape लगे हुए हैं जितने आपके नोट पर हैं."

उन सज्जन को तो कुछ नहीं समझ आया लेकिन दुकानदार महोदय के उस त्वरित उत्तर से हम सभी गप्पियों को काफी आंनंद मिला सोचा थोडा आनंद आपको भी बाँट दूं.

3 comments:

Abhishek Chatterjee said...

good one ;-)

Shahnawaz Khan said...

Kahi woh sajjan aap to nahi the.

Anshul Rastogi said...

I wonder that the man didn't find the condom that battered....hehe...otherwise he would curse his torn 10/- note for an unwanted kid [;)]