कल मै दवाइयों की एक दुकान पर बैठा दुकान के मालिक एवं एक दो और व्यक्तियों के साथ गप्पे मार रहा था तो एक सज्जन आये बड़ी शांति से कंडोम का एक पैकेट माँगा.
दुकानदार ने उन्हें पैकेट दिया और उसके बाद उन सज्जन ने बड़ी ही फुर्ती से एक १० रुपये का नोट निकल कर दुकानदार के हाथो में दे दिया.
मैंने देखा इस नोट पर ढेर सारे cello tape चिपके हुए थे नोट को पूरा बना कर रखने के लिए.
दुकानदार महोदय ने नोट को देखा और ग्राहक को पैकेट की तरफ इशारा करते हुए बोले "इस के अन्दर जो भी है उस पर भी इतने ही tape लगे हुए हैं जितने आपके नोट पर हैं."
उन सज्जन को तो कुछ नहीं समझ आया लेकिन दुकानदार महोदय के उस त्वरित उत्तर से हम सभी गप्पियों को काफी आंनंद मिला सोचा थोडा आनंद आपको भी बाँट दूं.
इस पर भी इतने ही tape लगे हैं
Posted by AP at 6:27 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Design by N.Design Studio | Converted by Blog and Web |
3 comments:
good one ;-)
Kahi woh sajjan aap to nahi the.
I wonder that the man didn't find the condom that battered....hehe...otherwise he would curse his torn 10/- note for an unwanted kid [;)]
Post a Comment